• मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले जीतन राम मांझी को मंत्री बनाए जाने की मांग

    मोदी सरकार के गठन की प्रकिया तेज हो गई है। एनडीए के तमाम सहयोगी दलों के नेताओं की ओर से अपने नेता को मंत्री बनाये जाने की मांग तेज हो चली है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। मोदी सरकार के गठन की प्रकिया तेज हो गई है। एनडीए के तमाम सहयोगी दलों के नेताओं की ओर से अपने नेता को मंत्री बनाये जाने की मांग तेज हो चली है।

    हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता डॉ अनिल कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी को अपार जनसमर्थन दिया है। पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जिसको लेकर खुशी का माहौल है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एनडीए गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका है।

    उन्होंने आगे कहा कि जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से चुनकर लोकसभा में आए हैं। गया संसदीय क्षेत्र से कोई मंत्री नहीं रहा है। गया हमेशा से उपेक्षित रहा है। ये जनता की स्वभाविक मांग है कि जीतन राम मांझी को मंत्री के तौर पर एकबार मौका मिलना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस बारे में जरूर सोचेंगे।

    उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी लंबे समय तक बिहार सरकार में मंत्री रहने के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनकी वरिष्ठता का सम्मान होना चाहिए।

    डॉ अनिल कुमार ने आगे कहा कि एनडीए के पास बहुमत है। विपक्ष केवल और केवल ख्याली पुलाव पका रहा है। देश की जनता ने मन बना लिया है कि अगले 10 से 15 सालों तक एनडीए को मौका देना है। विपक्ष के नेता जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, वो नाकाम साबित होंगे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें